Tuesday, July 31, 2018

अब ये App बताएगा कि Whatsapp पर कौन सी न्यूज है फेक

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> व्हॉट्सएप पर फेक न्यूज को लेकर एक तरफ जहां सरकार ने बिल्कुल सख्त रवैया अपना लिया है तो वहीं व्हॉट्सएप भी फेक न्यूज से लड़ने के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया. लेकिन अब भारत के नई दिल्ली की एक एक्सपर्ट टीम एक ऐसे ऐप्लिकेशन पर काम कर रही है जो यूजर्स को बताएगी की व्हॉट्सएप पर आया हुआ न्यूज सच है या झूठ. पोन्नूरंगम कुमारगुरू इंद्रप्रस्थ के आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर हैं जिनकी टीम एक एप लेकर आई है जो फेक न्यूज की पहचान करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">व्हाट्सएप पर अफवाहों से भीड़ के गुस्से जैसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें महाराष्ट्र के रेनपाडा गांव में बच्चा चोर होने के संदेह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हाल में कर्नाटक के बीदर में भीड़ ने तीन लोगों को बच्चा चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर जख्मी कर दिया था. कुमारगुरु ने कहा, हम काफी संख्या में डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. लोगों से 9354325700 नंबर पर संदेश फैलाने के लिए कहा है. इस संदेश का विश्लेषण किया जाएगा और इसी मुताबिक हम इस तरह के संदेश पर लगाम लगाने के लिए मॉडल बनाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">कुमारगुरू ने कहा कि फेक न्यूज को पहचानने के लिए कई कलर कोड्स होंगे. जिसमें ग्रीन कलर बताएगा कि मैसेज वैध है. पीले कलर का मतलब होगा की सिस्टम इसे पहचान नहीं पा रहा है. तो वहीं लाल कलर का मतलब होगा की जो भी न्यूज है वो पूरी तरह से फेक है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं उन्होंने कहा कि हम मैसेज की पूरी तरह से जांच पड़ताल करेंगे जहां इस बात का खुलासा किया जाएगा जहां URL, फॉरवर्ड मैसेज और कुछ शब्दों को देखकर ये पता चल जाएगा कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2mTpelJ

No comments:

Post a Comment

Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail

from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez