<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> शाओमी रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6ए प्रो को भारत में 5 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी ने इसके लिए मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है. बता दें कि ये इवेंट नई दिल्ली में होने वाला है. शाओमी ने इसके लिए एक टीजर भी जारी किया है जहां सोशल मीडिया चैन्लस पर #DeshKeNayeSmartphones हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि देश का स्मार्टफोन ब्रैंडिंग को पहले ही रेडमी 5ए के साथ जोड़ा जा चुका है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. नौ सेकेंड के इस टीजर वीडियो में तीन स्मार्टफोन्स के अलावा 6 नंबर पर फोकस किया गया है. जिसमें एक शाओमी मी ए2 लाइट है जिसे रिब्रैंड कर रेडमी 6 प्रो कर दिया गया है जो नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें सिर्फ इतना ही फर्क है कि ये गूगल के स्टॉक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 5.84 इंच का FHD + 2280*1080 पिक्सल्स का डिस्प्ले दिया गया है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 3 और 4 जीबी रैम के साथ आता है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/DeshKeNayeSmartphones?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DeshKeNayeSmartphones</a> coming soon! RT if you're excited. <a href="https://t.co/0zEHfGE247">pic.twitter.com/0zEHfGE247</a></p> — Redmi India (@RedmiIndia) <a href="https://twitter.com/RedmiIndia/status/1035056380745592832?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">शाओमी रेडमी 6 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेसंर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग स्नैपर है एआई पोट्रेट मोड और एचडीआर के साथ आता है. फोन में 4000mAh की बैटरी है.</p> <p style="text-align: justify;">शाओमी रेडमी 6 में 5.45 इंच का HD+ 1440*720 पिक्स्ल का डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. रेडमी 6 में हिलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का भी वेरिएंट शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;">रेडमी 6 की अगर बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल के सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेंकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन MIUI 10 एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/DeshKeNayeSmartphones?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DeshKeNayeSmartphones</a>! Mi fans! We've got more than one for you! Coming very soon ???? Am super excited. RT if you're too ????<a href="https://twitter.com/XiaomiIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@XiaomiIndia</a> <a href="https://twitter.com/RedmiIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@RedmiIndia</a> <a href="https://t.co/tMeltTQR7j">pic.twitter.com/tMeltTQR7j</a></p> — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) <a href="https://twitter.com/manukumarjain/status/1035057841726320640?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर शाओमी रेडमी 6ए की अगर बात करें तो फोन में 5.45 इंच का HD+1440×720 पिक्सल्स का डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन में हिलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी के एक्सपैंडेबल स्टोरेज के साथ आता है.</p>
from gadgets https://ift.tt/2PPTjQe
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail
from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez
-
from India | The Indian Express https://ift.tt/3lnTQJq
-
কলকাতা: লোধা কমিটির প্রস্তাব সম্পূর্ণ কার্যকরী করার দিকে চূড়ান্ত পদক্ষেপ নেওয়ার সিদ্ধান্ত নিল ক্রিকেট অ্যাসোসিয়েশন অফ বেঙ্গল৷ বাংলার প্র...
-
from Bollywood – The Indian Express https://ift.tt/2LEQVso
No comments:
Post a Comment