<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> शाओमी के पोको एफ1 डिवाइस को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था जहां ये माना जा रहा था कि फोन इस साल का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन होगा. वहीं ये भी कहा जा रहा था कि 20,999 रुपये वाला ये स्मार्टफोन 33 हजार वाले वनप्लस 6 को कड़ी टक्कर देगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. फोन की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे से थी जहां पहले से ही फोन की कीमत और फीचर्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे थे. माना जा रहा है फ्लिपकार्ट पर हुई कल की सेल अभी तक की सबसे बड़ी सेल है.</p> <p style="text-align: justify;">सेल के दौरान कंपनी ने 5 मिनट में 68,000 हैंडसेट्स को बेच दिया तो वहीं कंपनी को 200 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. हालांकि कंपनी ने ये बताया की उसके पास कितने हैंडसेट थे. वहीं अगर इस फोन के सबसे महंगे मॉडल की बात करें तो ये आंकड़ा 68,965 डिवाइस का था. जहां कंपनी ने सबसे महंगे वाले स्मार्टफोन के इतने हजार हैंडसेट्स बेचे. वहीं बेस मॉडल की अगर बात करें तो उसके 100,000 यूनिट्स को बेचा गया. अगले फ्लैश सेल की अगर बात करें तो ये 5 सितंबर को होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये रखी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">पोको ने एफ1 डिवाइस का एक आर्म्ड एडिशन भी पेश किया है और इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक से साझेदारी की है. इसके तहत पहली सेल में HDFC बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. फोन के लिए पहली सेल में Reliance Jio यूजर्स को 8,000 रुपये का कैशबैक और 6 टेरा बाइट तक का हाईस्पीड डेटा दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पेक्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्पेक्स के मामले में शाओमी पोको फोन का हाइलाइट इसका प्रोसेसर है जो क्वालकॉम 2.8Ghz 10nm फाइनफिट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेर के साथ आता है. इसमें एड्रिनो 630 जीपीयू भी दिया गया है. हैंडसेट में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है जो 6.18 इंच के स्क्रीन FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में नॉच डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है. कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है.</p>
from gadgets https://ift.tt/2MYVVg2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail
from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez
-
from India | The Indian Express https://ift.tt/3lnTQJq
-
কলকাতা: লোধা কমিটির প্রস্তাব সম্পূর্ণ কার্যকরী করার দিকে চূড়ান্ত পদক্ষেপ নেওয়ার সিদ্ধান্ত নিল ক্রিকেট অ্যাসোসিয়েশন অফ বেঙ্গল৷ বাংলার প্র...
-
from Bollywood – The Indian Express https://ift.tt/2LEQVso
No comments:
Post a Comment