Thursday, August 30, 2018

Realme 2 Pro को किया जाएगा सितंबर में लॉन्च

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> ओप्पो के सब-ब्रैंड रियल मी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन रियल 2 पर से पर्दा उठा दिया. लॉन्च के समय फर्म ने कहा था कि सितंबर के महीने में कंपनी की तरफ से दो और सरप्राइज दिए जाएंगे. लॉन्च के समय हिंट दिया गया था कि अगला स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो हो सकता है. कीमत की अगर बात करें तो रियलमी से ज्यादा कीमत रियलमी 2 प्रो की होगी जहां यूजर को ज्यादा रैम, स्टोरेज और बेहतरीन कैमरा दिया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्पेक्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">रियलमी 2 को आज लॉन्च किया जाना है. फोन में 6.2 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो HD+ रेजॉल्यूशन 1520x720 पिक्सल्स के साथ आता है. फोन में नॉच की सुविधा है. जबकि 88.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. डिवाइस में 1.8GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन कलर ओएस 5.1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;">फर्म ने दो नए वेरिएंट लॉन्च किए है जिमसें 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. दोनों की कीमत 8,990 रुपये और 10,990 रुपये. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई सपोर्ट के साथ आता है. वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा, फेशियल अनलॉक, स्मार्ट लॉक फीचर और 4230mAh की बैटरी दी गई है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2Phqc79

No comments:

Post a Comment

Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail

from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez