<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: डोमेस्टिक हैंडसेट ब्रैंड माइक्रोमैक्स आज भारतीय मार्केट में अपना कमबैक कर रहा है जहां वो अपने सब- ब्रैंड यू (Yu) के साथ वापसी कर रहा है. कंपनी आज एक इवेंट के दौरान अपने अपकमिंग स्मार्टफोन यू ऐस (Yu Ace) को गुरूग्राम में लॉन्च करेगी. Yu Ace के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में वापसी करेगी जहां उसका मकसद शाओमी के स्मार्टफोन को टक्कर देने की है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन की बैटरी बड़ी होगी. एक ब्लू कलर वेरिएंट वाले इमेज को ट्वीट में दिखाया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और एलईडी फ्लैश की सुविधा देखी जा सकती है. कैमरा फिलहाल छुपा हुआ है जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि यू ऐस में डुअल रियर कैमरा या सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर कुछ और रिपोर्ट्स की बात करें तो फोन में 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो और पतले बेजेल्स दिए गए हैं. स्टोरेज के मामले में फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है. फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है तो वहीं डिवाइस का डिस्प्ले 6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. <code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">No challenge is too daunting when you've got a trick up your sleeve. Stay tuned. <a href="https://twitter.com/hashtag/YUFaceOff?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#YUFaceOff</a> <a href="https://t.co/Us87cmEiIT">pic.twitter.com/Us87cmEiIT</a></p> — YU (@YUplaygod) <a href="https://twitter.com/YUplaygod/status/1034695549625069568?ref_src=twsrc%5Etfw">August 29, 2018</a></blockquote> कंपनी के अगर आखिरी स्मार्टफोन की बात करें तो वो यू यूरेका 2 था जिसकी कीमत 11,990 रुपये थी. डिवाइस फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव था जिसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 का प्रोसेसर दिया गया है. <p style="text-align: justify;">यू यूरेका 2, 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. स्मार्टफोन में 3,930mAh की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इसी साल माइक्रोमैक्स ने अपना एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन भारत गो को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च किया था. बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 1 जीबी DDR3 रैम की सुविधा दी गई है. फोन 8 जीबी के इंटरनल स्टोरेज और 2000mAh की बैटरी के साथ आता है.</p>
from gadgets https://ift.tt/2NwgddV
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail
from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez
-
from India | The Indian Express https://ift.tt/3lnTQJq
-
কলকাতা: লোধা কমিটির প্রস্তাব সম্পূর্ণ কার্যকরী করার দিকে চূড়ান্ত পদক্ষেপ নেওয়ার সিদ্ধান্ত নিল ক্রিকেট অ্যাসোসিয়েশন অফ বেঙ্গল৷ বাংলার প্র...
-
from Bollywood – The Indian Express https://ift.tt/2LEQVso
No comments:
Post a Comment