Thursday, August 30, 2018

Jio Phone 2 की फ्लैश सेल आज, दोपहर 12 बजे से Jio.com पर फोन खरीदने का मौका

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> जियो फोन 2 आज दूसरी बार भारत में सेल के लिए तैयार है. जियो फोन 2 फ्लैश सेल की वापसी 2 हफ्ते बाद हो रही है. पहले सेल में फोन सिर्फ एक मिनट के अंदर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था जिसके बाद कई यूजर्स के पास पेज अंडर मेंटेनेंस का मैसेज आ गया. रिलायंस ने जियो फोन की कीमत 2,999 रुपये तय की है. तो अगर यूजर्स फोन को आज अपना बनाना चाहते हैं तो उन्हें 12 बजने से पहले वेबसाइट को चेक करना होगा. जियो फोन को यूजर्स सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं. फोन दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन का स्पेसिफिकेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जियो फोन 2 फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है. नया जियो फोन 2 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है. इसमें 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है. फोन काई ओएस पर चलेगा. फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. तो वहीं फोन में एक लाउड मोनो स्पीकर मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">कैमरे की अगर बात करें तो फोन में में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. तो वहीं स्टोरेज के मामले में फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है. यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2wpxeA3

No comments:

Post a Comment

Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail

from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez