Tuesday, July 31, 2018

सैमसंग इस हफ्ते लॉन्च करने वाला है नया मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी On8 (2018), जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> सैमसंग इंडिया अपना नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी On8 (2018) इस हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकता है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन भारत में 18,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">नया गैलेक्सी स्मार्टफोन 6 इंच की एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ आएगा और इसे कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ खास साझेदारी के तहत उतारा जाएगा. यानी गैलेक्सी On8 (2018) फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा. सूत्रों के मुताबिक ये सैमसंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन की प्रोसेसर चिपसेट के साथ आएगा. पिछले दो महीने में ये सैमसंग का दूसरा ऑनलाइन-एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन है.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी On6 भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,490 रुपये रखी गई जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है . स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन6, 5.6 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. फोन को स्क्रैच रेसिस्टेंट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटोक्शन दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 और एक्जिनॉस प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी दी गई है. तो वहीं 4 जी, VoLTE, 3 जी, वाई फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस से फोन पूरी तरह से लैस है. अगर रिपोर्ट की मानें तो 18000 रुपये की कीमत वाले नए सैमसंग डिवाइस की बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, ओपो F7, वीवो V9 जैसे स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर होगी.</p>

from gadgets https://ift.tt/2K6PrGz

No comments:

Post a Comment

Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail

from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez