Tuesday, July 31, 2018

ग्लास बॉडी, नॉच वाले Honor 9N की कल भारत में होगी पहली बिक्री, यहां जानें कैसे खरीदें?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> ऑनर 9N को हाल ही में ऑनर ने भारत में लॉन्च किया है ये ऑनर 9i (2018) का भारतीय वर्जन है. कल यानी 31 जुलाई को ये स्मार्टफोन पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऑनर 9N मोटल बॉडी और डिस्प्ले पर नॉच, 5.84 इंच की स्क्रीन और 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और ऑनर के ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जाएगी. इसे कंपनी ने 32 जीबी स्टोरेज, 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. ऑनर का ये फोन बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के लिए कड़ी टक्कर साबित होगा. रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 14,999 रुपये से शुरु होती है.</p> <p style="text-align: justify;"> <strong>कीमत और लॉन्च ऑफर</strong> इसका बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी काी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ऑनर के इस फोन के साथ जियो ग्राहक 2200 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके साथ ही फैशन वेबसाइट मिंत्रा का 1200 रुपये का कूपन भी यूजर को दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"> <strong>Honor 9N के स्पेसिफिकेशन </strong>ग्लास फ्रंट और बैक के साथ आने वाला ऑनर 9N काफी कुछ ऑनर 9 लाइट की तरह दिखता है. ये स्मार्टफोन 5.84 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसकी रिजॉल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है और ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है. इसके डिस्प्ले पर ऊपर की ओर नॉच दिया गया है जो काफी कुछ इसे ऑनर 10 जैसा लुक देता है.</p> <p style="text-align: justify;">ऑनर में हुआवे की प्रोसेसर चिप किरिन 659 दिया गया है जो 3 जीबी और 4 जीबी की रैम के साथ आता है. इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी , 64 जीबी और 128 जीबी दिए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऑप्टिक्स की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर दिया गया है. ये कैमरा कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खीचने में सक्षम है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ऑनर 9N EMUI 8.0 पर काम करता है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.0 बेस्ड है.</p> <p style="text-align: justify;">इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2LDZAQN

No comments:

Post a Comment

Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail

from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez