Sunday, July 1, 2018

2 जुलाई को सैमसंग लॉन्च करेगा बजट स्मार्टफोन Galaxy On6, इनफिनिटी डिस्प्ले, 4GB RAM से होगा लैस

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दक्षिण करियाई सैमसंग अपनी गैलेक्सी On सीरीज का नाय स्मार्टफोन गैलेक्सी On6 लॉनेच करने वाला है. ये हैंडसेट 2 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा जो फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा. ई-रिटेलर पर इस फोन का वेबपेज बनाया गया है और इस फोन के ब्रांड अम्बेस्डर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ होंगे. इसके वेबपेज पर आने वाले फोन का एक वीडियो भी दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वोबपेज के मुताबिक इस फोन में सिंगर रियर कैमरा, इनफनिटी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 4जीबी रैम और 64जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,000 रुपये होगी. इस फोन के साथ कंपनी चैट ओवर वीडियो फीचर उतार सकती है. चैट ओवर फीचर में यूजर वीडियो चैट के साथ पोन के अन्य काम कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी On6 सैमसंग के एक्जीनोज़ प्रोसेसर के साथ आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/30230221/galaxy-on-series-copy.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-901536" src="https://ift.tt/2IFg18U" alt="" width="759" height="422" /></a></p> <p style="text-align: justify;">इस साल जनवरी में कंपनी ने On सीरीज का बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी On7 लॉन्च किया था. ये मेटल यूनीबॉडी वाले सैमसंग गैलेक्सी On7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओएस पर चलता है.</p> <p style="text-align: justify;"> कैमरा फ्रंट की बात करें तो गैलेक्सी On7 प्राइम में 13 मेगापपिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि सैमसंग का ये बजट स्मार्टफोन सैमसंग पे सपोर्टिव है.</p> <p style="text-align: justify;"> कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm जैक शामिल हैं. फोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. On7 प्राइम की बैटरी 3300mAh है.</p>

from gadgets https://ift.tt/2tI6ZmZ

No comments:

Post a Comment

Dasna temple priest Yati Narasinghanand released from jail

from India | The Indian Express https://ift.tt/pciraez